anmol vachan | hindi anmol vachan

हेल्लो दोस्तों आज हम आपके लिये कुछ ऐसे vachan लाये है
जिसको पढने के बाद आपकी life में कुछ-न-कुछ बदलाव ज़रूर आएगा |
इसलिए दोस्तों हम आपके लिये आज कुछ ऐसे anmol vachan लाये है जिससे की आप कुछ सिख सके.!
दोस्तों anmol vachan ऐसे वचन है.
जिससे हमारी ज़िंदगी में बहुत ही सुधार आता है.!
और हमारे बुज़र्ग-बूढ़े व्यक्ति का आशीर्वाद और उनके दुआरा किया गया कार्य हमे बहुत कुछ सिखाता है.!
और दोस्तों अब तो ऐसा लगने लगा है,की आज कल के इंसान तो और बच्चे बुजुर्ग-बुढो
माता –पिता की इज्ज़त करना तो दूर उनसे बात करने के लिये भी कतराते है.!
इस संसार में बहुत ही कम लोग है. जो अपने माता-पिता का अच्छे से ख्याल रखते है.!
हमारे बुजुर्गो के दुआरा दिए गये कुछ anmol vachan लाये है.जिससे आपके भविष्य उज्वल हो सके.!
दोस्तों आज हम कुछ ऐसे anmol vachan लाये है, जिससे आपको आनन्द आ जायेगा जाए.
दोस्तों जिंदगी में हमारी बहुत कठिनाई है.
ऐसी कठिनाइयों को दूर करने के लिये अगर हम कुछ anmol वचन को पढ़ लेते है.
तो हमारे मन में थोड़ी-बहुत शांति अवश्य मिल जाती है.!
Anmol Vachan
!.1.!
यदि आप इस संसार व प्रक्रति से कुछ चाहते हो, तो आपको अपने उपर आत्मविश्वास होना बहुत की आवश्यक है.!

!.2.!
असली रिश्ता वही चलता है,जो दिल से हुआ हो. असली रिश्ता वो नही है.जो की इंसान की ज़रूरत से हुआ हो.!

!.3.!
भविष्य कल से नही बनता है, अगर आपको अपना भविष्य संवारना है… तो आपको अपनी वर्तमान स्तिथि से ही शुरू करना है.!

!.4.!
ईश्वर उसकी सहायता करता है,जो दुसरो की सहायता करता है.!

!.5.!
यदि आप किसी को बदलने का निरंतर परयास कर रहें हो.तो आप अपने आप को बदलिए उसे नही...

दोस्तों अगर आप इससे related और anmol vachan और satya vachan को पढना चाहते हो तो आप हमारे इन पोस्टो को भी पढ़ सकते हो.!
dosto hm aapke liye aise hi nye-nye anmol vachan laate rhenge.!
related category: